पूर्व राज्य मंत्री प्रेम दत्त जुयाल ने जिलाधिकारी से की मदननेगी मे कर्मचारी आवासीय कालोनी एवं पर्यटक आवास गृह बनाये जाने की मांग

Uk live
0

Team uklive


 प्रतापनगर : पूर्व राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी प्रेम दत्त जुयाल ने जिलाधिकारी से मदननेगी मे कर्मचारी आवासीय कालोनी एवं पर्यटक आवास गृह बनाये जाने की मांग की हैं. 

उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि  स्थान मदननेगी टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र एवं धारमण्डल रेका पट्टी का प्रमुख स्थान है यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपतहसील राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, यूनियन बैंक की शाखा पोस्ट आफिस, पशुधन-प्रसार केन्द्र, अटल आदर्श प्राइमरी पाठशाला एवं साधन सहकारी समिति सहित क्षेत्र का मुख्य व्यवसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र है निकट भविष्य में मदननेगी में केन्द्रीय विद्यालय खुलने की भी प्रबल सम्भावना है। टिहरी बांध के झील के समीप होने के कारण मदननेगी पर्यटन की दृष्टि से भी प्रमुख स्थान है किन्तु यहां पर आवासीय व्यवस्था न होने के कारण कर्मचारियों को उचित आवास की भारी असुविधा हो रही है। स्थान मदननेगी में कर्मचारियों के आवास हेतु कर्मचारी आवासीय कालोनी एवं पर्यटकों की सुविधा हेतू पर्यटक आवास गृह बनाये जाने की नितान्त आवश्यकता है. 
प्रेम दत्त जुयाल ने कहा कि साथ ही टिहरी झील विकास हेतु उपलब्ध 1200 करोड़ की धनराशि से मदननेगी में पर्यटक नगर / पर्यटक गांव / उपनगर विकसित किए जाने की दृष्टि से भी एक वृहद कार्य योजना पर विचार किया जाना उचित होगा। उक्त कार्ययोजना हेतु मदननेगी के आस-पास पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।

उन्होंने जिलाधिकारी से  राजकीय एवं जनहित में प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य यथा शीघ्र करवाये जाने के आदेश / निर्देश निर्गत करने का अनुरोध किया. 
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री प्रेम दत्त जुयाल, जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत, गुड्डू नौटियाल, मनीष नेगी, प्रमोद पंवार आदि लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top