मतगणना कार्यक्रम की तैयारियां हुई शुरू

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


 उत्तरकाशी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में आगामी 10 मार्च को प्रस्तावित मतगणना कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन एवं नोडल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ मतगणना केन्द्र पर विधान सभावार मतों की गणना हेतु टेबल व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर बेरिकेटिंग व्यवस्था, पोस्टल बेलेट एवं ईवीएम मतों की गणना, मतगणना केन्द्र में मीडिया सेन्टर की स्थापना , विद्युत, शौचालय व पेयजल आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्वों के प्रति गम्भीर रहकर मतगणना की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये ! 

   इसके बाद जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया! 



इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० भरत दत्त ढौंडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top