जरूरतमंद बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से किया जायेगा लाभान्वित : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी :  वर्ष 2021-2022 में प्रवर्तकता योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने अपने विवेकाधीन कोष से रुपए दस लाख की अतिरिक्त बजट धनराशि आवंटित की, जिससे बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में आर्थिक  रूप से कमजोर 18 वर्ष तक के ऐसे बालक/बालिकायें जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी हो अथवा विधवा माँ के बच्चे अथवा माता पिता गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो हेतु प्रवर्तकता योजना संचालित हैं। ऐसे बालक बालिकाओं को रूपए दो हजार की धनराशि प्रतिमाह की दर से तीन वर्ष या 18 वर्ष  की आयु जो भी पहले हो तक लाभान्वित किया जाना है। इस हेतु शासन से धनराशि रुपए 10 लाख का बजट आवंटित किया गया है, जिससे 41 बालक/बालिकाओं को ही लाभान्वित किया जा सकता है। जबकि विभिन्न विकास खण्डों से अत्याधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसके कारण कई बालक बालिकाएं योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। ऐसी स्थिति में प्रवर्तकता योजना के सफल क्रियान्वयन में आ रही बजट सम्बन्धी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसके जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2021-2022 में प्रवर्तकता योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अपने विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त बजट रू० 10.00 लाख (रू० दस लाख की धनराशि आवंटित की गयी, जिससे इन बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, इन बालक बालिकाओं को रू0 2 हजार (रू0 दो हजार) की धनराशि का हस्तान्तरण  बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा है जो कि उन्हें तीन वर्ष या 18 आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो तक देय है। लाभान्वित किये जाने से पूर्व इन बालक/बालिकाओं का सत्यापन भी किया गया है 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top