Team uklive
टिहरी: नेहरू युवा केन्द्र टिहरी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज मरोडा सकलाना के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जल जागरण अभियान के तहत निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल तथा सभा की अध्यक्षता पवित्रा रानी ने की।
निबंध प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम कृष्णा द्वितीय शीला तृतीय स्थान पर रही वही भाषण प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम नितिका द्वितीय हरीश तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा सुखी जीवन तभी होगा जब हमें भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा आज सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी के जलस्रोतों को बचाने व बारिश के पानी का संरक्षण करने की हैं। वृक्षमित्र कहते हैं हमारे पूर्वज पशुओं को पानी पिलाने के लिए छोटे छोटे खाल बनाये करते थे जिनसे भूमिगत जल का भंडार भी हुआ करता था। नेहरू युवा केन्द्र के तहत अनिल हटवाल द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरूण उनियाल ने शिविर में पहुचकर एनएसएस स्वयंसेवियों को जल जागरण अभियान के तहत पानी बचाने के गुर सिखाए वही ब्लाक समन्वयक अनिल हटवाल ने अपील करते हुए कहा समय रहते हमने पानी नही बचाया तो भविष्य में हमको पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्रम में कुलदीप चौधरी, दीपक सिह, प्रवेश कोठारी, बिजेन्द्र सिंह, राहुल, जसपाल, प्रदीप, दीपक नेगी, राहुल, संध्या, नितिका, आशा, ज्योति, अंजली, निकिता, कृष्णा, शीला, ईशा, राजलक्ष्मी, साक्षी, शशी आदि रहे।

