Team uklive
नई टिहरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आगामी 10 मार्च को होने जा रही मतगणना के लिए जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में मतगणना कार्मिको का रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रति विधानसभा 14 मतगणना टेबल लगाए गए है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती रहेगी जिसमे 01 मतगणना सुपरवाइजर, 01मतगणना सहयक व 01 माइक्रो आब्जर्वर शामिल है। इसके अलावा कंप्यूटर /डेटा एंट्री स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह आदि उपस्थित थे।

