यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार से कांग्रेस ने की जल्द घर वापसी की मांग

Uk live
1 minute read
0

Team uklive


टिहरी :  ज्ञात हो कि विगत सप्ताह ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  गणेश गोदियाल  ने समय रहते  मुख्यमंत्री  के माध्यम से पत्र लिखकर आग्रह किया था कि भारत के सभी नागरिकों को  जो यूक्रेन में हैं, उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले ही सकुशल स्वदेश लाया जाए किंतु हमेशा की भांति राज्य व केंद्र सरकार ने प्रतिपक्ष के इस अहम सुझाव को हल्के में लिया।


 जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों एवं नागरिकों को जल्द सकुशल  भारत वापसी के लिए आग्रह किया है ।


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि "भारत सरकार भारत के सभी नागरिको  व पढ़ाई कर रहे बच्चों को जो यूक्रेन में फँसे हैं,उन्हें  सकुशल घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके"


पार्टी ने कहा कि हमें अपनी भारत की सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि वे विदेश मामलों के इस महत्वपूर्ण मामले मे भारत की विदेश नीति को कायम रखेंगे,कांग्रेस इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top