Team uklive
नई टिहरी : शनिवार को टिहरी पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान मे टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष मे विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.
उन्होंने कहा मै किशोर उपाध्याय को पिछले पंद्रह सालों से जानता हूँ और उनको कांग्रेस की डूबती नाव को काफी पहले ही छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने किशोर उपाध्याय के पक्ष मे लोगों को वोट देने की अपील करते हुए कहा आज केंन्द्र मे हमारी सरकार हैं और उत्तरप्रदेश मे भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैं इसलिये उत्तराखंड मे भी बीजेपी को जिताना आप सब के हाथ मे हैं.
उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा उत्तरप्रदेश मे हमने तमाम वांटेड निपटा दिये हैं परन्तु कोई अगर बच गया होगा तो वो उत्तराखंड मे आकर यहां पर तोड़फोड़ ना करें इसके लिए आपको यहाँ भी बीजेपी सरकार को दोबारा से लाना होगा.
उन्होंने अबकी बार साठ पार का नारा देते हुए कहा कि बीजेपी अबकी बार साठ से ऊपर सीट उत्तराखंड मे जीतेगी और कांग्रेस की डूबती नैया को खत्म करने के लिए दोनो भाई बहन काफी हैं जिन्होंने कांग्रेस को डुबो दिया हैं.
बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए उनके हाथो को मजबूती प्रदान करने की अपील भी की.
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विजय कठैत, पंकज रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, प्रमोद उनियाल समेत काफी संख्या मे जन सैलाब उपस्थित रहा.