उतराखण्ड के लिए आज का दिन शुभ फलदायक होने जा रहा है:-शान्ति प्रसाद भट्ट

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : उतराखण्ड कांग्रेस के प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज  प्रियंका गांधी  उतराखण्ड के लिए कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र(घोषणा पत्र)जारी करेंगी,आज का दिन उतराखण्ड के लिए शुभ फलदायक होने जा रहा है, टिहरी जिले की सभी 6सीटों पर कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस की कुछ खास प्रतिज्ञाएँ:-

1:-कांग्रेस सरकार गृहणियों को महंगे रसोई गैस से मुक्ति दिलाएगी और गैस की कीमत ₹500 से अधिक नही होगी।


2:-4 लाख युवाओं को रोजगार


3:- पांच लाख परिवारों को सालाना मिलेंगे₹40,000/


4:-स्वास्थ्य सुविधाये हर गाँव हर द्वार


5:-टिहरी विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित होगा।


6:-युवा अधिवक्ताओं की सहायता के लिए विशेष कोष का गठन, अधिवक्ता की डेथ पर परिवार को ₹5लाख की सहायता,एवं बिमारी की स्थिति में ₹2लाख,नामिक अधिवक्तों के पदों में बढ़ोतरी 


7:-जो परिवार अपने पैतृक गांव में ही रह कर अपनी खेती बाड़ी कर रहे है, उन्हें कुड़ी बॉडी पुनर्जीवन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


8:-भू-कानून के तहत कृषि और अन्य भूमि व्यवस्थाओं, भू पैमाइस आदि के लिए शीघ्र भूमि व्यवस्था आयोग का गठन


9:-पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों को उनके काश्त कब्जे की भूमि पर उगे चीड़ के पेड़ों को काटने की अनुमति दी जाएगी


,,,,,,और भी बहुत कुछ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top