टिहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्त्याशी धन सिंह नेगी का जनसंपर्क जारी, जनता का मिल रहा भारी समर्थन:-शान्ति प्रसाद भट्ट

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : टिहरी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ धन सिह नेगी जी का चुनाव प्रचार /जनसंपर्क भारी बारिश और बर्फबारी के बीच भी जारी है, जगह जगह जनता का मिल रहा है अपार जनसमर्थन ।

    आज श्री धन सिह नेगी जी आज टिपरी चौराहा, उठड, पिपलडाली, चाह, गडोलिया, स्वाडी, गेंवली पाव, कंडियालगाँव, लवोई गाँव  में जनसंपर्क जारी है,,,

नेगी जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शान्ति प्रसाद भट्ट, कुँवर सिंह राणा, महावीर गुनसोला, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, अमर सिंह, विंनोद चमोली, रमेशकुमार,प्रकाश लाल, मोहन सिंह, बसीर अहमद, तिर्लोक बिष्ट, रमेश कुमाई, रमेश पँवार, भगवान पँवार, विक्रम उनाल, कुँवर सिह असवाल, वीरेंद्र लामा, दर्शन लाल, कांति लाल, महाजन पँवार,गवर सिह गुनसोला,कुलदीप ,राहुल भारती, सहित दर्जनों लोग साथ है

प्रचार अभियान में जगह जगह छोटी सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री धन सिह नेगी जी ने कहा कि मैंने विगत कार्यकाल में सड़क, बिजली, पानी के कामो के साथ गरीब बेटी, बहनों की शादियों में माँग टीका, अनु जाति के परिवारो के हाथों को मजबूत कर उनको ढोल दमाऊ प्रदान किये।

 शांति प्रसाद भट ने कहा कि कांग्रेस की  सरकार बनते ही रसोई गैस के दाम 500 रुपये तक सीमित होंगे ,सरकारी नौकरियो में40%पद महिलाओं के लिए होंगे, बिजली बिलों को निशुल्क करेंगे।टिहरी की सभी छः सीटें कांग्रेस जीत रही है, इस समर्थन के लिए उन्होंने जनता का  धन्यवाद भी किया. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top