Team uklive
टिहरी : रॉड्स अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सुशील बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर नरेश सिंह, दिनेश सिंह एवं विजय सिंह द्वारा उनको जानबूझकर बदनाम करने की नीयत से टिहरी विधानसभा चुनाव मे उनको अपनी गाड़ी से शराब बाँटने की बात कहकर बदनाम करने को लेकर इन तीनो के बिरुद्ध fir दर्ज करवा दी हैं.
सुशील बहुगुणा ने कहा कि पूरी जिंदगी मेरे द्वारा ना तो शराब का सेवन किया गया और अपनी संस्था के माध्यम से लोगों को शराब के बिरुद्ध मुहिम भी छेड़ी जिससे लोग भी जुड़े परन्तु इस चुनाव मे इन तीनो लोगों द्वारा उनकी छबि धूमिल करने के उद्देश्य से शोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई जो कि सरासर झूठ और गलत हैं इसलिये मेरे द्वारा इन तीनो पर fir दर्ज करवाई गई हैं.

