प्रत्याशियों की जीत के दावे को लेकर गजा मे चर्चाओं का बाजार गर्म

Uk live
0

Team uklive


 गजा (टिहरी गढ़वाल ) : मतदान हुए एक सप्ताह से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है । नरेन्द्र नगर विधानसभा के अन्तर्गत मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच रहा है उसके बाद यू के डी व आप आदमी पार्टी प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करते रहे लेकिन हार जीत का अन्तर भा ज पा व कांग्रेस के बीच ही रहा है ।  भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुबोध उनियाल अपने सभी बूथ अध्यक्षों से फीड बैक ले चुके हैं तथा जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत भी चुनाव संचालन समितियों से हर बूथ से आंकड़े लेते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं तथा हर पट्टी से आंकड़ा लगा रहे हैं । नगर पंचायत गजा व छोटे छोटे कस्बों में दोनों दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों में अभी भी चर्चाओं का दौर जारी है ।  यह तो अभी आगामी 10 मार्च को ही पता चलेगा कि कौन विधायक चुना जाता है लेकिन अगर रणनीतिकारों की मानें तो इस बार हार जीत का फैसला कम मतों के अंतर से होने की सम्भावना जताई जा रही है । दोनों ही पुराने प्रत्याशी आमने सामने हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top