Team uklive
प्रतापनगर : प्रतापनगर के ग्राम पंचायत गोदड़ी के उपप्रधान व भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी रामलाल नोटियाल ने बताया की ग्रामीणों को लंगूर/बंदरों से हो रही अत्यधिक परेशानी के कारण कई बार विभाग को अवगत कराया गया किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई जिसका खामियाजा कल दिनांक 8 फरवरी साय को गोदड़ी से दिहाड़ी मजदूरी करने के पश्चात अपने घर लौट रहे ग्राम गैरी के राम धन सिंह बिष्ट को शेलवानी नामें तोक् में लंगूर द्वारा फेंके गए पत्थर से रामधन सिंह को सिर में गहरी चोट आई जिनको तत्काल नई टिहरी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने डोबरा पुल के पास दम तोड़ दिया.
उनका अंतिम संस्कार आज उनके गैरी घाट पर कर किया गया वह करीब 62 वर्ष के थे.
नौटियाल ने बताया कि इस हादसे से ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है तथा सभी संबंधित विभाग व जिलाधिकारी से तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हैं व बंदरों के आतंक से शीघ्र ही छुटकारा पाने हेतु उचित कदम उठाए जाने की मांग करते हैं ।

