Team uklive
रिखणीखाल: रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम अमडंडा के समाजसेवी कुलदीप सिंह रावत ,भाजपा छोड़कर लैंसडौन के भावी प्रत्याशी अनुकृति गुसाई रावत के साथ हो गये।
मन्दाल घाटी के बहुचर्चित चेहरे व क्षेत्र में कृषि यंत्रो के घोटाले का पटाक्षेप करने वाले ग्राम अमडंडा निवासी कुलदीप सिंह रावत ने कांग्रेस में सम्मिलित होकर अनुकृति गुसाई रावत को विजयी बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने को संकल्पबद्ध हो गये हैं। कुलदीप रावत क्षेत्र में बढते भ्रष्टाचार से चिन्तित है।उन्होंने कयी घोटालों का खुलासा किया है।अभी वे दिन रात एक करके चुनाव प्रचार प्रसार अभियान में लगे हुए हैं।

