रिपोर्ट : गणेश पुजारा
बनबसा : आज सुबह सूखी पुलिया के पास कैंटर और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें डंपर चालक बुरी तरीके से घायल हो गया और डंपर के सामने के पूरे परखच्चे उड़ गए आज सुबह करीबन 7:30 बजे चकरपुर चौकी से करीबन 1 किलोमीटर बनबसा की तरफ जा रहे डंपर की भिड़ंत टनकपुर की तरफ से आ रहे कैंटर के साथ हो गई भिड़ंत कैसे हुई नींद आने के कारण हुई या फिर कुछ और कारण रहा इसका पता नहीं चल पाया डंपर नंबर यूपी 27 टी3392 पेंटर नंबर एच आर 67 सी 5947 है सुबह 7:30 बजे करीब काफी तेज आवाज होने के कारण क्षेत्र के ग्राम वासी सड़क की तरफ निकले तो उन्होंने देखा कि सूखी पुलिया के पास एक कैंटर और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है वहां पहुंचे लोगों ने जब डंपरचालक की हालत देखी तोउनके क्षेत्र के ही समाजसेवी गोविंद पोखरिया इसकी सूचना निकट पुलिस चौकी चकरपुर में दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई 108 को फोन करने पर आधा घंटा तक 108 दिन नहीं पहुंची तो किसी समाजसेवी ने अपने निजी वाहन से डंपर चालक को हॉस्पिटल ले जाया गया समाचार लिखे जाने तक गाड़ी कहां की है किसकी है इसका पता नहीं लग पाया था घटना चकरपुर बनखंडी शिव मंदिर से करीबन आधा किलो मीटर बनबसा की तरफ का है

