Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस और ईवीएम के लिए मतगणना टेबल, मैनपावर, ट्रेनिंग एवं आईडी कॉलर कोड पर चर्चा की गई। जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना आईटीआई नई टिहरी में संपादित की जाएगी। सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपैट की मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग से 4-4 टेबल लगाई जाएंगी।