Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट की वी.सी. कक्ष में जिला सेक्टर एवं बीस सूत्री योजना की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभागवार विभागों को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कम व्यय प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्योें मे तेजी लाते हुए शेष धनराशि को समयान्तर्गत खर्च करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से जिनको धनराशि हस्तान्तरित हुई, उनसे अद्यावधि तक व्यय की गई धनराशि के साथ ही कार्यों की
प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। कहा कि 15 दिन के अन्दर के एक बैठक भी आयोजित करवा लें। साथ ही कहा कि जिन विभागों द्वारा धनराशि खर्च करने में असमर्थता जताई गई है, उनसे बजट वापस लेते हुए अन्य विभाग, जिनको अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, डिमांड पत्र प्राप्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर धनराशि जारी कर दें। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय योजना के अन्तर्गत ‘बी‘ श्रेणी वाले विभागों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये।