रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : वन रावत बस्ती एवं शिव कॉलोनी बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने की नुक्कड़ सभा सबसे हॉट सीट मानी जा रही खटीमा ७० विधानसभा की सीट में मुख्यमंत्री को सीधे टक्कर दे रहे हैं भुवन कापड़ी कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों को जनता को बताया गया कांग्रेस द्वारा इंदिरा आवास के माध्यम से गरीबों को मकान दिए जा रहे थे.
राशन अच्छी मात्रा में दिया जा रहा था गैस सिलेंडर ३:३० था मिट्टी तेल चीनी आदि कंट्रोल के माध्यम से गरीबों तक पहुंचती थी लेकिन भाजपा सरकार की नीतियों ने गरीबों के मुंह से निवाला ही छीन लिया है कांग्रेश बसाने का काम करती है तो वहीं भाजपा की नीति उजाड़ने का काम करती है इसलिए सम्मानित जनता से निवेदन है कि इस बार जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और कांग्रेस सरकार को दोबारा सत्ता में लाएं अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सिलेंडर ५०० के पार नहीं जाएगा और हर महिलाओं को बसों में फ्री सेवा दी जाएगी अन्य योजनाओं से भी जन समुदाय को लाभ आवंटित करने का काम केवल कांग्रेस सरकार करती आई है और करती रहेगी भुवन कापड़ी के संबोधन को सुन गांव वालों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और इस बार खुलकर समर्थन देने के लिए सभी ग्राम की महिलाएं एवं युवाओं ने हुंकार भरी कि अबकी बार कांग्रेस सरकार कांग्रेस प्रत्याशी ग्राम वासियों का महिलाओं का युवा साथियों का साथ पाकर काफी गदगद दिखे गांव के युवाओं का कहना है कि इस बार परिवर्तन बहुत जरूरी है.

