Team uklive
टिहरी : उत्तराखंड जन एकता पार्टी का कुनबा बढ़ना लगातार जारी है जहां अभी राष्ट्रीय दलों मे चेहरे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है वहीं उत्तराखंड जन एकता पार्टी लगातार सक्रिय भूमिका मे है और लोग लगातार पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धने द्वारा जनता की मन की बात कार्यक्रम के तहत नगरपालिका नई टिहरी वार्ड नंबर 04 ढुंगीधार में बैठक कर ग्रामीणों से आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
बैठक मे सभासद मानवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतवेंद्र नेगी सहित काफी संख्या मे लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद सिह बिष्ट,केंद्रीय कोषाध्यक्ष कर्म सिह तोपवाल,केंद्रीय मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत,शहर अध्यक्ष प्रताप गुसांई,अनुसचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष युद्धवीर कोहली,पूर्व राज्य मंत्री फारूक शेख, जिला कोषाध्यक्ष राजेश ब्यास,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजबीर भंडारी, पूर्व तहसीलदार जे0पी सुयाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेशपाल,कुशला नंद उनियाल, कलम सिहं रजवार,कपूर सिंह चौहान,मुकुंद सिहं चौहान,शांति प्रसाद उनियाल, जमुना दत सेमवाल,रघुवीर सिह थलवाल,शूरवीर सिह रावत,जयेनद्र रावत,उतम सिह रावत,शूरवीर सिह असवाल, मंगल सिह जैना,दिवाकर भट्ट, जयवीर पंवार,आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।