Team uklive
नई टिहरी ::- मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल की मौजूदगी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकास भवन परिसर व कवर्ड मार्किट बौराड़ी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर नेहरू युवा केन्द्र व डिग्री कालेज टिहरी के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के जरीये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l आइये इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। कार्यक्रम के दोरान डॉ॰वी॰पी॰ सेमवाल एन॰एस॰एस॰ कोऑर्डिनेटर, पी॰सी॰ पैन्यूली नोडल अधिकारीनमामी गंगे, अरुण उनियाल ज़िला परियोजना अधिकारी नमामी गंगे नेहरू यूवा केंद्र(टि॰ग॰) एवं हरीश नेगी आदि उपस्थित रहे।

