गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान के अंतर्गत बिभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जुड़ाव लगातार जारी

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान के अंतर्गत बिभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जुड़ाव लगातार जारी है. 

इसी क्रम में आज नगरपालिका के पूर्व सभाषद ओर भाजपा के शहर महामंत्री बलवंत राणा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सूरज रावत, केलसू क्षेत्र से भंकोली गांव के ग्राम प्रधान अनिल रावत, विपिन रावत, ढासड़ा से युवा नेता बलदेव राणा, मुखवा गांव से संतोष सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, गौतम सेमवाल, धराली से प्रकाश राणा, कुज्जन से रामप्रकाश पंवार, तिहार से हिकमत सिंह राणा, निसमोर गांव से सुखवीर सिंह राणा ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।


इसके अलावा बरसाली क्षेत्र के सिंगोट से शरत रावत, बड़ेथी से सुनील सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय, अंकुश, राजेन्द्र नेगी, बलबीर चौहान, जितेंद्र बिजल्वाण, सुरेश पंवार, पंचांणगांव धनारी से दुर्गेश मिश्रा, कुलदीप नेगी, सोहनपाल रावत, सोबन मुरार, बाड़ागड्डी क्षेत्र के मानपुर से काशी लाल, राजू, सुरेश लाल, विपिन, सूरज, भाग्यानदास, डांग गांव से प्रमेश आर्य लदाड़ी से दीपक राणा, अभय डबराल, रोहित बडोनी, युवराज पंवार, आकाश रावत, जोशियाड़ा से राहुल शाह, सोबित नौटियाल, कोटियालगांव से रजत नौटियाल सहित अलग अलग क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त