गंगोत्री विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सुरेश चौहान डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंर्पक. महिलाओ ने भी दिया समर्थन

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : गंगोत्री विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सुरेश चौहान डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंर्पक. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी जनता के द्वार पहुंच कर भाजपा के प्रत्यासी को जीत दिलाने के लिए जनता के समक्ष जा रहे हैं. 


गंगोत्री विधान सभा के भाजपा प्रत्यासी सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर जनता से वोट कि अपील कि. भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी तौर पर  पूर्ण रूप से कार्य करते दिख रहे है. प्रत्यासी व् कार्यकर्ता द्वारा  आज डुंडा ब्लाक के गाँव पटुडी, ढुंगध,चिनाण गाँव/मंज्या गाँव्,बगियाल गाँव,कली गाँव,ईड गाँव,थाती गाँव,डांडा माजफ, खटू खाल, डुंडागाँव, वीरपुर डुंडा पहुंचे.  


वहीं दूसरी और  चुनाव प्रतिक्रिया में ग्रामीण महिलाओ द्बारा शराब को लेकर रोष देखने को मिल रहा हैं. महिलाओ ने साफ तौर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा. शराब के कारण हमारे बालक व् मुख्य पुरुष इस लत कि बुरी आदतों में फंस कर अपना भविष्य को खराब करते दिख रहे हैं. महिलाओ ने कहा इस बार हम सुरेश चौहान का समर्थन करते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त