कांग्रेस पार्टी ने गंगोत्री विधान सभा में दूसरे दलों से आये कार्यकर्ताओ का गर्मजोशी से किया स्वागत

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी  : गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को हर वर्ग का मिल रहा समर्थन लगातार जारी है.गंगोत्री विधान सभा से कांग्रेस पार्टी भी दूसरे दलों के कार्यकर्ताओ को अपनी और खींचने में सफल होती दिख रही हैं. दूसरे दलों को छोड़ के आने वाले कार्यकर्ताओ का सजवाण ने गर्मजोशी से कार्यकर्ताओ का स्वागत किया.साथ ही उन्हें अपने दल में शामिल कर के उन कार्यकर्ताओ का अभिनदन किया. 


इसी क्रम में आज पंचायत के पूर्व व वर्तमान प्रतिनिधियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.इस दौरान गोरशाली से अनुज मिश्रा, कुज्जन से ग्राम प्रधान महेश पंवार, हुरी से पूर्व प्रधान विनोद नेगी व सुक्खी से युवा नेता जयवेन्द्र राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त