Team uklive
रानीचौरी : आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा ग्राम बेरोला ग्राम पंचायत में विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में किसान गोष्ठी एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में केंद्र की मृदा वैज्ञानिक डॉ शिखा द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही मृदा के नमूने किस तरह से लिए जाते हैं, रबी मौसम की फसलों में एकीकृत पोषण प्रबंधन के बारे में जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ शोध अध्यक्ष श्री नवीन तरियाल द्वारा रवि हम रवि मौसम की फसलों के बारे में तथा जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी साझा की इस कार्यक्रम में लगभग 10 से अधिक गांव जैसे बुरोला, कंडारी, अदाली,किराड़ा, मडगांव, जयकोट, सोटयाल चाका, दाबड़ा के प्रगति सहकारिता, महादेव, ज्वाल्पा, मां शेरावाली, चंद्रबदनी, ज्वालामुखी स्वयं सहायता समूह से जुड़े 100 से अधिक किसानों द्वारा प्रतिभा किया गया। इस मौके में लखपति देवी, बीना देवी, मंजू देवी, शुशीला, मीना देवी,आदि मौजूद थे।

