Team uklive
टिहरी : विश्व दिव्यांग दिवस पर राड्स संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंद्रह लोगों को सम्मानित किया गया साथ ही दो दिव्यांग जनो को स्वरोजगार करने हेतू सिलाई मशीन एवं तीन मानसिक दिव्यांग को राशन, पांच को कान की मशीन दी गई.
राड्स संस्था के द्वारा मिलन केंद्र बौराड़ी मे सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतू चंडी प्रसाद डबराल. मोहन सिंह रावत, किशोरी लाल चमोली, आशीष डंगवाल विजय कठैत, उदय रावत एवं दिव्यांग जनो का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने हेतू सुन्दर सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष जौनपुर, अजय सिंह प्रधान रिंगालगढ़, कमल सिंह प्रधान चौपडियाली, तौपिक दिव्यांग संगठन को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर शराब नही संस्कार मे सहयोग हेतू बौराड़ी के कर्म सिंह तोपवाल व कुमारधार के भास्करा नंद अमोला को सम्मानित किया गया व अपने रोजगार मे नवीन गुनसोला मैराफ व मोशीन बौराड़ी टिन शेड को मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान व नागरिक मंच के सुन्दर लाल उनियाल के हाथों सम्मान प्रदान किया गया |
इस अवसर पर दिव्यांग नवीन गुनसोला ने कहा कि सुशील बहुगुणा अपनी संस्था के माध्यम से दिव्यांग के हितार्थ अच्छा कार्य कर रहे हैं व हमेशा समाज को मार्ग दर्शक की भूमिका निभाते हैं |
समाज सेवक सुशील बहुगुणा के कार्यों की आये हुऐ सभी अतिथियों के द्वारा सराहना की गयी |
अतिथियों द्वारा कहा गया कि हर साल तीन दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागजनों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है व सरकार द्वारा दिव्यांग जनो हेतू चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी . साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतु जागरूक भी किया गया|
इस अवसर पर समाज कल्याण के राजेश चौहान जिला दिव्यांग पुनर्वास के मोहन रावत, रविश, भीम बिष्ट, चाइल्ड लाइन से जगदीश बडोनी, अंकित, मनीष चमोली, सचिव कुंभी बाला, पूर्व प्रधान विनोद चमोली, गुरु प्रसाद चमोली व प्रतापनगर जौनपुर बी पुरम चम्बा के दिव्यांग रमेश राणा आदि उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण भट्ट ने किया.

