Team uklive
पिथौरागढ़ : डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में "विजय संकल्प यात्रा" में उमड़े विशाल जनसमूह को कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और सांसद अजय टम्टा द्वारा सम्बोधित किया गया साथ ही प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने भी सरकार की उपलब्धियि बताई व सराहना की साथ ही गंगोलीहाट विधानसभा के बेरीनाग क्षेत्र मे विजय संकल्प यात्रा मे उमड़े विशाल जनसमूह को विधायक मीना गंगोला व केबिनेट मंत्री बिशन सिह चुफाल और सांसद अजय टम्टा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत द्वारा सम्बोधित किया गया।