टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम मे टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग का होने जा रहा आगाज

Uk live
0

 Team uklive


नई टिहरी : नई टिहरी के बौराड़ी स्थित स्टेडियम मे उन्नीस दिसंबर से टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग का शुभारम्भ होने जा रहा है जिसमे अठारह टीमें प्रतिभाग करेंगी. 

कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि टिहरी विधानसभा के अंतर्गत टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग अपने आप मे बहुत बड़ा मंच है जो कि पहाड़ की प्रतिभाओ को उभारने का कार्य करेगा. 

उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर शनिवार को बौराड़ी स्टेडियम मे कांग्रेस के पूर्व बिधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष रहे किशोर उपाध्याय टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग का उद्घाटन करेंगें जिसमे  लोक गायक किशन महिपाल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम दिये जायेंगे जिसके बाद उन्नीस दिसंबर से मैच शुरू हो जायेंगे. 

एक दिन मे दो मैच खेले जायेंगे जो कि दस दिनों तक चलेगा. 

देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि पहाड़ के युवाओं को खेल मे मंच उपलब्ध कराकर उन्हें प्रतिभावान बनाने का किशोर उपाध्याय का सपना था जिस सपने को युवा पूरा कर रहे हैं. 

हमारे पहाड़ मे प्रतिभाओ  की कमी नहीं है जरुरत है उन्हें सही मंच प्रदान करने की जिसको किशोर उपाध्याय ने समझा और इस सपने को सच करने मे जुट गए. 

कहा कि कुल अठारह टीम प्रतिभाग करेंगी जो पालिका अंतर्गत आएंगी. आठ टीम अलग अलग जगहों से आएंगी जिनमे 06 जिला पंचायत से और दो टीम पालिका से निकलेंगी. 

टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग मे जो टीम फाइनल मे पहुचेंगी उनका मैच लेदर की बॉल से बड़े स्तर पर बौराड़ी स्टेडियम मे करवाया जायेगा. 

  मैच मे जो बच्चे अपना बेस्ट देंगे उन्हें देहरादून/ दिल्ली  मे निशुल्क कोचिंग दिलवाई जायेगी. 

तक़रीबन पच्चीस से तीस बच्चों को देहरादून / दिल्ली मे निशुल्क कोचिंग दिलवाई जायेगी. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top