टिहरी के अनिल बिजल्वाण को सामाजिक कार्यों मे योगदान के लिए दिल्ली मे हुमानिटरियन एन्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

Uk live
0

Team uklive


टिहरी :  उत्तराखण्ड राज्य को गौरान्वित  करने हेतु उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले के क्यारी  गाँव के अनिल बिजल्वाण को दिल्ली में आइकॉन  फाउंडेशन के द्वारा प्रतिष्ठित  सम्मान समारोह हुमानिटरियन एन्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया |  संस्था के संथापक गौरव गौतम ने  बताया कि  ये अवार्ड शो उन सभी लोगों को सम्मानित करने के लिये किया गया है जिन्होंने हमारे देश के  लिये सामाजिक कार्यो मे अपना विशिष्ट योगदान दिया   हो साथ में देश मे गरीबी को  मिटाने मे सहयोग दिया है।

उन सभी  लोगों को उनके योगदान के लिये सराया गया था जिसमें उत्तराखंड के टिहरी जिले के अनिल बिजल्वाण को इस सम्मान  के लिय चुना गया | 

आपको बता दे टिहरी जिले के क्यारी गाँव के रहने वाले एवं वर्तमान मे सीएमओ कार्यालय मे कार्यरत अनिल बिजल्वाण सामाजिक कार्यों मे हमेशा बढ़चढ़ कर भाग लेते रहते हैं चाहे वह कोरोना के समय रहा हो या अन्य किसी स्थान पर अनिल हमेशा आगे रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप उनको दिल्ली मे प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

अनिल बिजल्वाण ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें मिलना उत्तराखंड के साथ ही टिहरी जिले को सम्मानित करने जैसा हैमुझे काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है साथ ही मुझे खुशी है मै समाज के लिए कुछ कर पाता हूँ. 


उन्होंने अवार्ड चयन मे उनको बुलाने के लिए आइकॉन फाउंडेशन का धन्यवाद ब्यक्त किया. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top