टीम श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट के द्वारा स्वच्छ पहाड़ आभियान के 27वें सप्ताह को सफलता पूर्वक किया गया पूर्ण

Uk live
0

Team uklive


श्रीनगर : राविवार दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को टीम श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट के द्वारा स्वच्छ पहाड़ आभियान के 27वें सप्ताह को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए डा० के के गुप्ता (डेंटल सर्जन एवम इंप्लांटोलॉजिस्ट ,राम चंदा ओरो डेंटल क्लिनिक, श्रीनगर) जो की रोटरी क्लब,श्रीनगर गढ़वाल के कोषाद्यक्ष भी है और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी भागेदारी देते रहते है आज अपना विशेष सहयोग देने टीम के बीच पहुंचे उनके द्वारा हमें 5 स्लोगन बोर्ड भी दिए गए तथा सभी टीम मेंबर्स को हेल्थ कार्ड भी प्रदान करें इसी के साथ उन्होंने इस अभियान के सभी लोगो की तारीफ करी और टीम को पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही उनके द्वारा टीम के कार्य की भरपूर प्रशंशा की गई और उन्होंने सभी लोगो से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील करी और कहा की अभियान के साथ अगर टीम के लोग वृक्ष रोपड़ भी करते है तो उसमे भी वह उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए उन्हे टीम द्वारा शॉल भेंट किया गया।

श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट टीम लगातार 27 सप्ताह से स्वच्छ पहाड़ अभियान के तहत श्रीनगर के आसपास पहाड़ो की स्वच्छता में लगी है पीछले ही सप्ताह टीम द्वार कार्यकारणी का गठन किया गया और सभी टीम के मेंबर्स को  जिमेदारी बांटी गई जिसका असर इस सप्ताह के अभियान में दिखा इस सप्ताह 35 से भी उप्पर युवाओं ने इस अभियान में अपनी भागेदारी दी इस अभियान में अध्यक्ष सुमन जोशी, उपदयक्ष एवम कोषाध्यक्ष गौरव सिलोड़ी, उपाध्यक्ष अजय पोखरियाल,सचिव एवम क्रिएटिव डिजाइनर अनूप बिष्ट, सचिव एवम मीडिया प्रभारी संजय, सहसचिव सिद्धार्थ मियां, संघठन मंत्री सुभम पांडे, प्रचार मंत्री मनमोहन नेगी, सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा, सह सोशल मीडिया प्रभारी केशव गुसाईं और दीपाशु, सह प्रचार मंत्री सुभम ममगई, सह संघटन मंत्री अरविंद बिष्ट, इवेंट मैनेजर रोबिन असवाल, विशेष सदस्य  सुमन मेहरा, रचना, कुसुम, देवेंद्र नेगी, प्रियांशु कुमार, सोनम नेगी, अंबिका रावत, आस्था गुसाईं, अमन जग्गी, अमन डबराल, ओशी ममगई , सागर नेगी,सौरभ बंगवाल, मनोज भारती, अभिनव सकलानीआदि टीम के सदस्य और युवा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top