पूर्व गंगोत्री विधायक ने वर्तमान सरकार पर लगाए आरोप

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



 उत्तरकाशी : आगामी होने वाले चुनाव को लेकर उत्तरकाशी जिले में सभी पार्टी गाँव गाँव में जाकर अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार में जुट गई है. इस बार मुख्य तौर पर तीन पार्टी उत्तरकाशी जिले में अपना दमखम दिखा रही है. 


बात करे गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी विजयपाल सजवाण कि. वो अभी तक दोनों पार्टी से आगे आते दिख रहे है.आज पूर्व गंगोत्री विधायक द्वारा बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई. 


कांग्रेस द्वारा काली कमली धर्मशाला उत्तरकाशी में वृहद सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही शहर क्षेत्र के हर बूथ पर मजबूती से काम करने का आह्वान किया। इस दौरान उनके समर्थन में शहर क्षेत्र से सैकड़ों युवा, महिलाओं, पूर्व सैनिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 


काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से आगामी चुनाव में भारी जनसमर्थन से जीत का उद्घोष किया।


इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जोश खरोश के साथ हर बूथ पर मजबूती से जुट जाने का आह्वान किया.


पूर्व विधायक ने भाजपा की वर्तमान सरकार पर उत्तरकाशी शहर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों से शहर का विकास ठप पड़ा हुआ है, महंगाई बेरोजगारी के अलावा जहां एक ओर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप भी जोशियाड़ा डबल लेन पुल, बस अड्डा, पार्किंग का निर्माण नही हुआ वहीं सुस्त प्रशासनिक क्षमता से तिलोथ पुल पिछले 5 सालों से निर्माणाधीन है लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गंगोरी का स्थायी पुल अभी तक अधर में है। उन्होंने बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपाई नेताओं को भी इन तमाम स्थानीय मुद्दों पर जमकर कोसा उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार में होते हुए भी कोई आवाज नही खोलता, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा मजबूत विपक्ष के तौर पर धरना आंदोलन एवं ज्ञापनों के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया किन्तु सत्ता के मद में चूर भजपा की ये सरकार जनमुद्दों पर हमेशा विफल साबित हुई है.


विजयपाल सजवाण. पूर्व गंगोत्री विधायक. उत्तरकाशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top