जाड़ भोटिया जन कल्याण समिति वीरपुर डुंडा उत्तरकाशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी:  जाड़ भोटिया जन कल्याण समिति वीरपुर डुंडा उत्तरकाशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन. ग्राम प्रधान बगोरी सविता रावत ने रिबन काट कर इस आयोजन का शुभारंभ किया. 


जाड़ भोटिया जन कल्याण समिति वीरपुर डुंडा उत्तरकाशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम वीरपुर के समस्त निवासी एवं निकटवर्ती क्षेत्र वासियों द्वारा शिविर में स्वास्थ्य लाभ एवं परीक्षण करवाया गया. 


समिति द्वारा निशुल्क औषधी का वितरण चिकित्सको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत किया गया. इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में संध्या चार बजे तक 300 लोगों ने लाभ उठाया तथा क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया मास्क भी बाटा गया. 


शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डुण्डा डॉक्टर सूरज सिंह भंडारी एवं डा० गुमान सिंह भण्डारी,डॉक्टर बालम देवी एवं इसके अतिरिक्त चिकित्सा से जुड़े अन्य कर्मचारी भी शामिल थे.  इस शिविर में समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष  सेवकराम सिंह भंडारी उपाध्यक्ष  मदन सिंह डोगरा कोषाध्यक्ष गुमान सिंह नेगी ग्राम प्रधान बगोरी सविता रावत भूतपूर्व प्रधान भवान सिंह राणा, दलबीर सिंह नेगी समाज सेवक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष नौटियाल तथा समस्त ग्रामीण वासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top