देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव 19 दिसम्बर 2021 आमंत्रण सूचना

Uk live
0

Team uklive


 देहरादून : देहरादून रिखणीखाल विकास समिति की देहरादून में पंजीकृत सामाजिक संस्था है,इसमें रिखणीखाल प्रखंड के 81 ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों के लगभग 400 परिवार जनपद देहरादून के अलग-अलग दिशाओं में शहरों,कस्बों,व कॉलोनियों में निवास कर रहे हैं।इस संस्था का गठन माह दिसम्बर 2016 में हुआ है।संस्था हर तीसरे चौथे माह पंजीकृत सदस्यों की आम सभा आहूत करती रहती है।इसका गठन आपसी मेल-मिलाप,सौहार्द व क्षेत्रीय जनहित के उद्देश्य से किया गया है व क्षेत्रीय समस्याओं को शासन,प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाना व उजागर करना है।विगत वर्षों की भांति यह संस्था इस वर्ष भी अपना वार्षिकोत्सव मनाने जा रही है।जिसके लिए एक आमसभा बुलाकर सर्वसम्मति से 19 /12/2021 दिन रविवार निश्चित किया गया है।कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है:-


1- कार्यक्रम की तिथि - 19 दिसम्बर 2021 दिन रविवार,समय 09:30 बजे।

2- कार्यक्रम स्थल - जे पी प्लाजा,कारगी चौक देहरादून

3-लैन्ड मार्क- कारगी चौक से श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल की सड़क पर 100 मीटर दूरी पर बायें तरफ।

पटेलनगर से आने वाले लगभग डेढ किलोमीटर कारगी रोड पर नजदीक भारत पेट्रोल पम्प ।


4- मुख्य अतिथि- श्री भोले जी महाराज व माता मंगला जी।

5- दीप प्रज्ज्वलन -10  बजे प्रातः

6- सांस्कृतिक कार्यक्रम 10:30 बजे से प्रारम्भ।थडिया गीत,चौफला,सामूहिक नृत्य,हास्य व्यंग्य नाटिका आदि आकर्षक कार्यक्रम।

7- सामूहिक भोजन- 1:30 से 


अतएव समस्त रिखणीखाल प्रखंड के प्रवासी इस वार्षिकोत्सव में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करे,तथा इस सूचना को रिखणीखाल के प्रत्येक परिवार व सदस्यो को पहुंचाये।मीडिया बन्धुओं,सम्पादक,सम्वाददाता,न्यूज पोर्टल सभी को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।अलग से भी सूचना भेजी जायेगी।ताकि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश व रिखणीखाल प्रखंड के गाँवो में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचे।


वार्षिकोत्सव में क्षेत्र के विधायक  महन्त दिलीप सिंह रावत,द्वय जिला पंचायत सदस्य,रिखणीखाल के क्षेत्र पंचायत प्रमुख,प्रधान संगठन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष,चयनित क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि को भी सादर आमंत्रित किया जा रहा है।


निवेदक- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति ,देहरादून व मीडिया व सूचना प्रभारी प्रभुपाल सिंह रावत।

संपर्क : 7830117844, 9456101950


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top