Team uklive
नई टिहरी - मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत लम्बित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो यह निर्देश जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमणों के दौरान की गई घोषणाओं की विधासभावार समीक्षा कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान विभगाीय स्तर पर कुछ-एक प्रकरण लम्बित है जबकि अधिकांश घोषणाओं के आगणन तैयार कर वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये गये है। वहीं वन विभाग के स्तर पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देश दिये है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग वीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केएस नेगी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक एसएस बिष्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी डॉ मुकेश चन्द डिमरी, के अलावा लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अन्य डिविजन प्रभारी उपस्थित थे।

