रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टिया मैदान में उतर चुकी है. सभी प्रत्यासी अपने अपने पार्टी का जोर शोर से प्रचार प्रसार में उतर चुकी है. बात करे भाजपा कि. तो अभी तक गंगोत्री विधान सभा से भाजपा ने विधायक का चेहरा घोषित नहीं किया है.
इसी प्रकरण को देखते हुए पवन नौटियाल ने प्रेस वार्ता कर अपने दावेदार होने की ताल ठोकी. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने पूरी विधानसभा का भ्रमण किया है और उसके बाद जनता से मिले. सहयोग के आधार पर अपनी दावेदारी भाजपा से विधायक टिकट के लिए पेश की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को मौका देकर विकास को नई दिशा दे रहे हैं.