Team uklive
देहरादून : शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद भी किया. बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की थी, मगर पीएम मोदी के कार्यक्रम और संबोधन के दौरान परेड ग्राउंड में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी. इतना ही नहीं पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी कई लोग कुर्सियां और मैदान छोड़ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते नजर आये.
देहरादून में हुई पीएम मोदी की चुनावी रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई दीं. जितने लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे वो भी संबोधन के बीच में ही उठकर वहां से निकलते दिखाई दिये.
कई लोग नजरें छुपाते भी नजर आये तो कई लोग अलग अलग बहाने बनाते नजर आये.
अगर प्रधानमंत्री की पहले की चुनावी रैली की बात की जाये तो पहले लोग उनका भाषण पूरा सुन कर ही उठते थे परन्तु इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला.

