Team uklive
टिहरी : अपर सचिव /आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप द्वारा विकास खंड नरेन्द्र नगर में ग्राम पंचायत ओणी व सोनी एवं विकास खंड के आजीविका मिशन ग्रोथ सेंटर हिंडोलाखाल एवं विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण व समीक्षा बैठक ली गई.
उन्होंने विकास खंड चम्बा के जगधारी गांव व थान एवं विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली.
मौके पर सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी, जयपाल सिंह पयाल खंड विकास अधिकारी नरेन्द्र नगर एवं देवकीनंदन बुडोला खंड विकास अधिकारी चम्बा के साथ सभी क्षेत्रीय व कार्यालय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे.
आनंद स्वरूप अपर सचिव/आयुक्त ग्राम्य विकास एंव बी एस राजपूत उपायुक्त से बिकास खण्ड नरेन्द्र नगर एवं चम्बा के विकास कार्यों के
निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी एसोशिएशन टिहरी के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा , सचिव अमन बिष्ट, कोषाध्यक्ष वीरू शाह एवं संरक्षक डी पी चमोली के द्वारा टिहरी आगमन पर शासन के अधिकारियों के स्वागत में पुष्प गुच्छ भेंट कर संगठन का मांगपत्र सौंपा गया।

