कवि:सोमवारी लाल सकलानी, निशांत।
चम्बा : व्यापार मंडल चंबा के द्वारा छोटी दिवाली के अवसर पर आज साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले रचनाधर्मियों को सम्मानित किया गया। एक सादे समारोह में कवि और साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी 'निशांत', वरिष्ठ पत्रकार रघु भाई जड़धारी पत्रकार सुभाष सकलानी और पत्रकार बलवंत सिंह रावत को माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
चंबा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री बिशन सिंह भंडारी की पहल पर यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अपने संबोधन में श्री भंडारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद बाजार की क्रय शक्ति बढ़ी है और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में कलम के सिपाहियों का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि 02 साल के गतिरोध के बाद कल धनतेरस के अवसर पर बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल और बिक्री हुई। लोगों की क्रय शक्ति भी बढी है। उन्होंने अपने समस्त व्यापारी भाइयों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सुंदर मार्केट चंबा में आयोजित यह कार्यक्रम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया। व्यापार मंडल के सचिव श्री जोत सिंह रावत और कोषाध्यक्ष श्री हुकम सिंह नेगी ने भी माला पहनाकर साहित्यकार और पत्रकारों का सम्मान किया।
इस अवसर पर चंबा के व्यापारी वर्ग से अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्रकार की पहल के लिए साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी 'निशांत' ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिशन सिंह भंडारी और उनकी पूरी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। कहा कि यद्यपि कोरोना का बुरा काल बीत गया है लेकिन फिर भी हमें संजीदगी से पेश आना है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर, स्वच्छ शहर की गरिमा को बढ़ाना है। मास्क लगाकर का हम ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। यदि हम स्वच्छ और स्वस्थ रहेंगे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में व्यापारी वर्ग का सहयोग हेतु भी धन्यवाद दिया। पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा जाने के बावजूद तथा बाजारों में कोरोना काल में सन्नाटा पसर जाने के बाबजूद भी व्यापारी वर्ग ने अपने संसाधनों के द्वारा गरीब लोगों की मदद की। इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार रघु भाई जड़धारी ने व्यापारी वर्ग को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। समाजसेवी और नगर पालिका परिषद चंबा के सम्मानित सभासद श्री शक्ति प्रसाद जोशी भी समारोह में उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की ओर से अतिथि और आमंत्रित लोगों के लिए जलपान और मिष्ठान की व्यवस्था भी की गई।
( कवि कुटीर)
सुमन कॉलोनी चंबा, टिहरी गढ़वाल

