Team uklive
टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से , डॉo ए .पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , जिसमे आज का पहला मैच हन्नी XI और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया जिसमे फ्रेंड्स क्लब के कप्तान विनोद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया !
पहले बल्लेबाजी करते हुये हन्नी XI की टीम 8 विकटो के नुकसान पर 117 रन बनाये , 118 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम 11.5ओवर्स में 112 रनो पर सिमट गई !
हन्नी XI की ओर से आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुये 5 विकेट चटकाये उन्हे मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
.
वही आज के दूसरे मैच में टिहरी पुलिस ड्रीम XI ने टिहरी वारियर्स को 68 रनो से बडे अंतर से हराया !
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 9 विकटो के नुकसान पर 132 रनो का लक्ष्य दिया , जिसमे विपिन ने 28 व हरीश ने 26 ने रनो का योगदान दिया !
टिहरी वारियर्स की ओर से देव ने तीन और विक्की दो विकेट प्राप्त किये !
133 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी वारियर्स की पूरी टीम केवल 64 रनो पर धराशाही हो गई !
टिहरी वारियर्स की ओर से विमल 23 ने रन बनायें,
टिहरी पुलिस ड्रीम XI की और योगी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुये 4 विकेट चटकाये !
योगी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी, संजय बिष्ट , हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकर बेलवाल आदि उपस्थित थे !

