Team uklive
उत्तरकाशी : टकनौर क्षेत्र के दूरस्थ गांव तिहार और कुज्जन मे रात्रि भ्रमण प्रोग्राम के तहत पहुंचे टकनौर क्षेत्र के प्रभारी और नटीन गांव के प्रधान महेन्द्र पोखरियाल जी साथ में पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य राजकेन्द्र थलवाण जी और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतर सिंह जी भी रहे मौजूद।
तिहार और कुज्जन गांव पहुंच कर ग्राम वासियों को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गये ऐतिहासिक विकास कार्यों को जनता के समूख रखा और वर्तमान निरंकुश भाजपा सरकार किस प्रकार से पूरे कार्यकाल में जनता को ठगने का कार्य करती रही और सिर्फ मुख्य मंत्री बदलती रही इस सरकार ने चुनावी वादे करते समय से लेकर आज तक जनता को ठगा है।
साथ ही तिहार और कुज्जन कांग्रेस बूथ कमेटी का गठन किया गया कांग्रेस के हर बूथ प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया।
सभी ग्राम वासियों ने इस प्रोग्राम मे रूचि दिखाते हुए अपने बूथ से 2022 के चुनाव में पूर्व विधायक गंगोत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

