रिपोर्ट : नदीम परवेज
पिथौरागढ़ : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के जिला जज/ अध्यक्ष डॉ0 जी0 के0 शर्मा द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में दिनाँक 07-11-2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम किमखोला, जौलजीवी में राजी जनजाति समुदाय हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के प्रभारी सचिव, श्री कपिल कुमार त्यागी द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को महत्वपूर्ण विधिक जानकारी दी एवं उनके हितार्थ बनाये गए विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों की स्वाथ्य जांच की तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में 38 लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उपरोक्त शिविर के दौरान उक्त वर्णित न्यायिक अधिकारी, उप जिला अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ संदीप पैनल लॉयर प्रदीप पाठक, अर्पण संस्था की अध्यक्षा रेनू ठाकुर, पी0एल0वी0 नर्वदा, सुमन वर्मा, उमेद प्रसाद सहित लगभग 75 व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

