राजस्व विभाग (बन्दोबस्त) की गलती का दंश झेल रहे हैं मौजा देहराखास तहसील देहरादून सदर के भूमिधारक और भवन स्वामी, मौन व मूकदर्शक बने अधिकारी व नीति नियंता

Uk live
0

Team uklive

देहरादून : मौजा देहराखास,तहसील देहरादून सदर के भूमिधारको व भवन स्वामियों के भू खंडो के खाता खतौनी खसरा नम्बर,भू क्षेत्रफल ,नाम प्रविष्टि आदि के तहसील के अभिलेखों में बन्दोबस्त के दौरान गलत व त्रुटिपूर्ण दस्तावेज होने से अस्सी प्रतिशत लोग दुखी व पीड़ित हैं।इन लोगो के भू दस्तावेज सजरा व उद्धरण खतौनी आपस में मेल नहीं खाते।जिस कारण लोगों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।गलत दस्तावेज के कारण लोग भूमि क्रय विक्रय,भवन मानचित्र पास कराना,बैक से लोन,नामांतरण करना,आदि परेशानी हो रही है।इस सम्बन्ध में भूमिधारक सन 2017से विभाग व अधिकारियों के दफ्तरों में एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं लेकिन  निराशा ही हैं।


विगत वर्ष 30/07/2019 को भी तत्कालीन  राज्यपाल,उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य को भी ज्ञापन दे चुके है लेकिन ठंडे बस्ते में ही रह गया।अन्य कई जगह आवेदन व शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

लोगों का कहना है कि अब बड़ी उम्मीद के साथ वर्तमान  राज्यपाल ,उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है।अब देखे क्या सोच विचार होता है।ज्ञापन की प्रति संलग्न की है।

इस गलती से अधिकांश पूर्व सैनिक ,अर्द्ध सैनिक बल,सेवानिवृत्त व सेवारत सैनिक व उनके परिवार पीड़ित है।अब एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी के राज्यपाल बनने से हमें राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top