रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी ।
पृथक उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के आंदोलन में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने छात्र जीवन से ही सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने पृथक राज्य प्राप्ति के लिए अनेकों आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, ओर अनेकों बार गिरफ्तार भी हुए।
राज्य आंदोलन की अभूतपूर्व लड़ाई में वे 17 दिनों तक नैनी जेल में बंद रहे। आज उत्तराखंड राज्य के 21 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने पर्वतीय प्रदेश वासियों की खुशहाली और अमन चैन की कामना की।
राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों और अमर शहीदों को शत शत नमन कर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आज के दिन युवा उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर चुका है और हम निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए नित नए लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं।
इस पावन अवसर पर उन्होंने प्रण लिया कि हम देवभूमि उत्तराखण्ड को राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान देकर उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये हम सबका सौभाग्य है कि देवों के तप की ऊर्जा से दीप्तियमान, अनमोल संस्कृति की इस धरा पर हमने जन्म लिया। ये पावन धरती सदा प्रगति ओर समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे!
उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास और भरोसा दिलाया है कि 2022 में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर हम पूरी ताकत और ईमानदारी से शहीदों के सपनों के उत्तराखंड राज्य के नव निर्माण की भूमिका को अक्षुण निभाएंगे।

