नरेन्द्रनगर विधानसभा के ग्रामीण आंचल मे प्रत्येक रविवार को राहुल कपरवाण के द्वारा लगाया जा रहा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

पोखरी क्वीली: विकास के पैमाने पर चाहे उच्च शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,तकनीकी शिक्षा,पेयजल के क्षेत्र मे, सड़को के क्षेत्र मे,कृषि के क्षेत्र मे, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे यू कहे की हर क्षेत्र मे विकास की बुलंदियो पे स्थापित करने वाले प्रदेश के कृषि मंत्री और नरेन्द्रनगर विधानसभा के बिधायक  सुबोध उनियाल की सलाह लेकर राहुल कपर्वाण के द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर डॉक्टरो की टीम बना कर स्थानीय जनमानस के स्वास्थ्य परिक्षण कर उनको आवश्यकता के अनरूप निशुल्क  परामर्श और दवाईया वितरित की जा रही है डॉक्टरो की टीम पूरी विधानसभा मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर अपनी पूरी टीम के साथ सप्ताह  के रविबार को लगा रहे है, जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर से मणगाव न्याय पंचायत के दाबड़ा ग्रामसभा से हो गयी है जिसमे डॉ0 हेमंत कपर्वाण, डॉ0 सार्थक भट्ट, व सहयोगीयो के सहयोग से एक दिवसीय शिविर  मे उपस्थित जनमानस के स्वास्थ्य की जाँच  की व दवाईयो के साथ-साथ उचित सलाह दी गयी। इस कार्य के लिये लाभार्थियो ने मंत्री और नरेन्द्रनगर कृषि मण्डी के अध्यक्ष वीर सिह रावत का आभार ब्यक्त किया।


पालकोट पट्टी के लसेर मार्केट मे सात नवम्वर को निशुल्क स्वास्थ्य सिविर का अध्यक्ष मण्डी समिती नरेन्द्रनगर वीर सिह रावत ने  उद्घाटन किया था. 

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लगने से ग्रामीण परिवेश  मे उत्साह का माहोल है काफी संख्या मे इस शिविर मे  जनमानस इसका लाभ ले रहे है और  वीर सिह रावत व मंत्री  सुबोध उनियाल का हार्दिक धन्यबाद करते हुये निशुल्क स्वास्थ्य सिविर मे डॉ0 पंकज चौहान, डॉ0 शालेमान, फार्मा0 आशा स्वास्थ्य टीम से  बडी संख्या मे लाभ ले रहे है।
 नव निर्मित कृषि मण्डी नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष वीर सिह रावत ने बताया कि हमारे द्वारा स्वास्थ्य टीम को पहाड़ी ब्यंजनो से लंच करवाया जा रहा है जिसकी सराहना स्वस्थ्य टीम ने की है और सभी के लिये इन बयंजनो को प्रयुक्त करने को उपयोगी बताया है।
 
आप को अवगत करा दे की आने वाली 14 नवम्बर को गजा छेत्र मे स्वास्थ्य शिविर  प्रायोजित है जिसमे प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल  का आना प्रस्तावित है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top