कृषि कानून वापस होना लोकतंत्र की जीत : गीताराम जायसवाल

Uk live
0

 रिपोर्ट:: सत्यप्रकाश डौंडियाल 

घनसाली :  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है. 

364 दिनों से किसानों भाईयों का धरना प्रदर्शन चला है आखिर जीत देश के अन्नदाताओं की हुई और मोदी सरकार को जनता के सामने झुकना पड़ा और तीनों काले कानून वापस लाने पड़े

जायसवाल ने कहा कि हम उन सभी किसानों को प्रणाम करते हैं जो किसान भाई वहाँ पर अपनी जान देकर शहीद हुए हैं उनकी शहादत को सत सत नमन करते हैं.

 प्रदेश सचिव ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा अपनी मनमानी  नही कर सकता है और जिस प्रकार से भाजपा के शासनकाल में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा वह जनता के ऊपर  जुल्म किया जा रहा हैं ओर गरीब लोगों को शोषण किया जा रहा है महिलाओं के बलात्कार किये जा रहे, महँगाई आसमान पर पहुँच गयी आरक्षण को खत्म किये  जा रहे है शिक्षा महँगी कर देश के गरीब लोगों अशिक्षित रखना चाहते हैं देश के मंत्रीगण छोटी छोटी चीजो को महंगी कर देना गरीब जनता का शोषण करने वाली बात है दलितों को कँही भी सम्मान न देना भीमराव अंबेडकर के सपनो को चकनाचूर कर देने बराबर है. 

 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी  गीताराम जायसवाल ने बताया कि देहरादून में जितनी भी सड़के बनाई गई या बनाई जा रही हैं वो सभी सड़के साथ साथ उखड़ रही हैं.

 जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को मुँह तोड़ जवाब देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी ये लोकतंत्र की जीत होगी . 

भाजपा के शासनकाल में जनता त्रस्त है और मंत्री मस्त हैं लेकिन आज मजदूर और  किसान संगठन ने अपनी एकता का परिचय देते हुए हैं यह दिखा दिया है कि जनता अगर किसी को राजा बना सकती हैं तो नीचे भी गिरा सकती हैं आज पूरे देश के सामने यह प्रमाण हैं कि किसानों और मजदूरों ने देश की सरकार को अपने सामने झुकने पर मजबूर कर दिया है.

 देश में यह पहली बार हुआ है कि भाजपा सरकार ने ऐसा घिनौना  कृत्य  किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top