रिपोर्ट- नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला : धौलीगंगा पावर स्टेशन, धारचूला में दिनांक 26 अक्तूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय “स्वतंत्र भारत 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता (Independent India @ 75: Self Reliance with Integrity)” रखा गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलाई गई साथ ही अधिकारियों / कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए निबन्ध, काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दिनांक 01/02 नवंबर, 2021 को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक (विद्युत) श्री आदित्य गौतम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने तथा कार्यालय में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण स्थापित करने का आह्वान किया।
पावर स्टेशन के परियोजना सतर्कता अधिकारी मुकेश जोशी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) टिकेश्वर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

