Team uklive
टिहरी : मंगलवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर टिहरी के युद्ध स्मारक पर उत्तराखंड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को आज राज्य महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही रोजगार मेला, बिभागीय स्टॉल आयोजित किये जायेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियो को सम्मानित किया जायेगा साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस मौके पर जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, बीजेपी नेता दिनेश डोभाल ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, नगरपालिका टिहरी के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

