Team uklive
टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें.."मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo ए.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , जिसमे आज का मुकाबला 'अम्बेडकर होस्टल' और राजधानी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे अम्बेडकर होस्टल के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया !
पहले बल्लेबाजी करते हुये अम्बेडकर होस्टल की टीम ने 3 विकटो के नुकसान पर 193 बनाये,जिसमे रोहित ने 42 गेंदों मे शानदार 135 रन और कैलाश ने 23 रनो का योगदान दिया ! राजधानी की ओर से गोकुल , सचिन और पवन ने 1-1 विकेट लिये !
194 रनो के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजधानी की टीम कुल 160 रन ही बना सकी! जिसमे मिश्रा ने सर्वाधिक 53रन बनाये, अम्बेडकर होस्टल की ओर से कोई गेंदबाज कोई खास असर नही छोड पाया कैलाश और राहुल ने 2-2 लिये !
रोहित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
वही दूसरे मैच में IKR ने SVM XI को 72 रनो से हराया , IKR की ओर से ताबड-तोड़ 73 रन बनाने वाले लोकेन्द्र को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
आज के मैच का उद्घाटन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी ने रिबन किया, व सभी खिलाडियो को शुभकामनायें दी !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी, संजय बिष्ट , हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत, यग्येश, श्रेय, विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल आदि उपस्थित थे !

