Team uklive
टिहरी : एसएसपी तृप्ति भट्ट जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त किए जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्यालगी तिराहा मोड़ पर एक चरस तस्कर दीपक रतूड़ी पुत्र महावीर प्रसाद रतूड़ी (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम पाटा थाना नई टिहरी को अल्टो कार संख्या UK09A-4143 में अवैध चरस परिवहन करने पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 1.175 किलोग्राम अवैध चरस ( कीमत लगभग ₹120000/-) बरामद की गई है।
दृष्टव्य है कि टिहरी पुलिस द्वारा विगत मात्र 07 दिनों के भीतर 04 अभियोगों में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹4,70000/- की 4 .425 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

