Team uklive
उत्तरकाशी : आज आम आदमी पार्टी की दूसरी गांरटी (रोजगार गारन्टी) जिसमें 18 से 40 वर्ष तक सभी बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया गया. इस गारंटी के तहत हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार 6 महिने में एक लाख सरकारी नौकरी, रोजगार मिलने तक 5000 बेरोजगारी भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80 % आरक्षण, बेरोजगारों के लिए जाॅब पोर्टल व रोजगार और पलायन का एक अलग मंत्रालय बनाया जायेगा.
पार्टी द्वारा गंगोत्री विधानसभा में गाँव-गाँव तक इस अभियान को पंहुचाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा इस अवसर पर हनुमान चौक में सभा भी की गयी।
सभा में पार्टी नेता पुष्पा चैहान ने कहा कि यहाँ के युवाओं ने उत्तराखण्ड राज्य की लड़ाई इसलिए नहीं लड़ी थी कि हमें पलायन करना पडे़गा, इसलिए राज्य कि लड़ाई लड़ी गई. जिससे हमारी सरकार हमें यहीं पर रोजगार उपलब्ध करायेगी.सरकार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए हमारे युवा बेरोजगारी कि कगार पर खड़े है.
इन 21 सालों में इन सरकारों ने सिर्फ यहाँ के संसाधनों को लूटा है, और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, इसलिए आम आदमी पार्टी जो जनान्दोलन से निकली पार्टी है जिसने दिल्ली में एक सफल जनवादी सरकार का माॅडल दिया है, अब उत्तराखण्ड के अन्दर यहाँ की जनता के अपार समर्थन व साथ से शहीदों के सपनो का उत्तराखण्ड़ नवनिर्माण करेगी. जिसकी नीवं मजबूती के साथ रखी जा चुकी है.
इस सभा में आप नेता दिनेश सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष तमन रतूड़ी, महिला नेता विनिता भट्ट, ममता रावत आदि ने संबोधित किया, इस अवसर पर प्रभा पंवार, धर्मसिंह चैहान गब्बर गुसाई, प्रदीप, नवीन राणा, प्रेम सिंह, मदन सिंह आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.

