प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक गोविन्द बिष्ट ने भी तनुजा की शादी मे शराब न पिलाकर समाज को दिशा दिखाई-सुशील बहुगुणा

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : शराब नही संस्कार के तहत गोविन्द बिष्ट बरिष्ठ पत्रकार ने कहा की मेरे द्वारा अपनी तीसरी पुत्री तनुजा की शादी मे शराब न पिलाकर जो शकून मिला उतना अन्य बच्चों की शादी मे नही मिल पाया |

शादीयों मे शराब का जो प्रचलन बड़ रहा है वह हमारे समाज को गर्त मे ले जा रहा है इसके लिये इस को शादीयों व अन्य मांगलिक कार्य मे बहिष्कार कर समाज को एक स्वच्छ समाज की ओर ले जाना आवश्यक है और मैंने सोचा कि इसके लिये मै अपने घर से इसकी शुरूआत कि जानी चाहिये |इस कार्यक्रम को सफल करने मे सुशील बहुगुणा का विशेष योगदान है |

शराब नही संस्कार के जन्मदाता सुशील बहुगुणा ने जानकारी दी कि आज शराब नही संस्कार के तहत तनुजा पुत्री गोविन्द बिष्ट नई टिहरी -स्वाति पुत्री श्री दिलबर सिंह रावत सिलोगी,सुनीता पुत्री स्वश्री राजेंद्र डबराल चम्बा को भी हमारे द्वारा प्रशस्ति पत्र व पीठांई देकर सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर दुग्ध संघ टिहरी के अध्यक्ष जगदम्बा बैलवाल सतवीर पुंडीर,रश्मि, कुंभीभाला भट्ट जगदीश बडोनी मनीष चमोली ने सहयोग किया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top