कछुवा गति से चल रहे कोटेश्वर घाट निर्माण कार्य पर जनता का रोष, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने घाट निर्माण शीघ्र पूरा नहीं करने पर जताया आक्रोश

Uk live
0

Team uklive

टिहरी :   टिहरी बांध परियोजना तथा कोटेश्वर बांध परियोजना के कारण जलाशय में डूब चुके ग्रामीणों के पैतृक घाटों का निर्माण नहीं होने के कारण जनता को शव दाह संस्कार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  झील होने के कारण कोटी कालोनी में भी चम्बा के निकटवर्ती गांवों के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है वहीं मखलोगी , धार अकरिया  , क्वीली कुजणी पट्टियों के सैकड़ों घाट कोटेश्वर झील के कारण डुबने पर परेशानियां होने पर प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल व सिविल सोसायटी नकोट मखलोगी  विगत दो सालों से लगातार शासन व प्रशासन से घाट निर्माण की मांग करते रहे हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा व सिविल सोसायटी नकोट ने दिनांक 08-07-2019 को तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को दिया था जिसमें कोटेश्वर व धरमघाट नामक स्थान में घाट निर्माण करने की मांग की गई थी । पन्द्रह जुलाई 2019 को पुनः स्मरण पत्र दिया गया था । 22-07-2019 को  ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को फिर पत्र दिया गया था कि यदि  नौ अगस्त तक मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो दस अगस्त से तहसील गजा में धरना दिया जायेगा ।  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को भेजें ज्ञापन के बाद 03-08-2019 को आर एस नेगी वरिष्ठ प्रबंधक का पत्र पत्रांक 1295/31-05/ जनता दिवश  संगठन को प्राप्त हुआ जिसमें लिखा गया था कि घाट निर्माण हेतु प्राकलन गठित कर सेवा टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड ऋषिकेश को भेजा जा चुका है । शीघ्र ही घाट निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा । उप महाप्रबंधक सी एस आर टी एच डी सी कोटेश्वर ने भी पत्रांक 2593/41-08 दिनांक जुलाई 24 , 1019 संगठन को भेजा था घाट निर्माण शीघ्र किया जायेगा । बजट स्वीकृत हो जाने के बावजूद दो साल बीत जाने पर भी अभी तक केवल थोड़ा सा फाउंडेशन बनाकर कछुवा गति से काम चल रहा है इससे जन प्रतिनिधियों व संगठनों में सेवा टी एच डी सी कोटेश्वर के प्रति आक्रोश है । स्मरण रहे कि कोटेश्वर झील के आगे जहां पर लोग शव दाह संस्कार करते हैं वहां पर बारिश व धूप में बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है । लोग नदी के किनारे बड़ी मुश्किल से चिता लगाते हैं तथा चिता की परिक्रमा करने के जगह नहीं होती है तथा बारिश में भीगने से चिता दहन भी नहीं हो पाता है ।  लोगों को आशा थी कि घाट निर्माण कार्य शीघ्र हो जायेगा लेकिन दो साल बीत जाने पर भी हालत ज्यों की त्यों है । इसी अक्टूबर माह 16 तारीख को बिमाणगांव निवासी शहीद सैनिक स्व विक्रम सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को लेकर जब घाट पहुंचे तो वहां पर सैनिक को सम्मान देने की जगह भी नहीं थी । जबकि प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । वहां पर  कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी घाट में होने वाली समस्याओं को देखा है ।  नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , विक्रम सिंह रावत , ज्योति पंत  ,  ने घाट निर्माण शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया है । जनता को धूप व बारिश में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top